अल्मोड़ा: नशे के सौदागरों पर पुलिस का एक्शन, स्विफ्ट डिजायर कार में गांजा भरकर ले जा रहे 02 तस्कर आये गिरफ्त में, बरामद की दस लाख से अधिक कीमत की गांजा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक 01/02/2024 की सायं को
थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार,एसओजी प्रभारी  भुवन जोशी के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा चेंकिग के दौरान जैनल के पास नौला गांव सड़क पर स्विफ्ट डिजायर कार UK04R-5051 को रुकने का इशारा किया तो कार चालक मौके का फायदा उठाकर कार की चाबी लेकर फरार हो गया,कार की तलाशी लेने पर सवार रोहित कुमार उम्र 26 वर्ष पुत्र राजकुमार सिंह निवासी श्याम पुरम थाना आईटीआई जिला उधमसिंह नगर व जीवन आर्या उर्फ जग्गू 23 वर्ष पुत्र गोपाल राम आर्या निवासी बैलपड़ाव थाना कालाढूंगी जिला नैनीताल के कब्जे से 04 कट्टों में 42.515 किलोग्राम गांजा (कीमत 10,62,875 रुपये) बरामद होने पर दोनों तस्करों को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। कार को सीज किया गया। फरार अभियुक्त चालक/अभियुक्त भूपेश कुमार उर्फ बॉबी पुत्र आनंद सिंह नई बस्ती नंबर 13 नया लालढांग जिला नैनीताल की तलाश जारी है। फरार चालक भूपेश कुमार उर्फ बॉबी आबकारी अधिनियम की तारीख पर भिकियासैण कोर्ट आया था और वापस जाते वक्त अपने साथियों के साथ मिलकर सराईखेत इलाके से गांजा ले कर जा रहा था। अभियुक्त जीवन आर्य नशा तस्करी में संलिप्त रहने पर गैगस्टर  एक्ट में भी कार्यवाही हो चुकी है।

आपराधिक इतिहास-जीवन आर्या

1. Fir no-20/22 धारा 8/20/60NDPS act थाना भतरौजखान
2. Fir no-10/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट थाना भतरोजखान
3. धारा 307 IPC थाना कालाढूंगी            

तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम पुरस्कृत

भारी मात्रा में गांजा बरामदगी करने वाली पुलिस टीम को एसएसपी महोदय द्वारा 5,000 रुपये के नगद ईनाम से पुरस्कृत किया गया।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उ0 नि0 सुशील कुमार – थानाध्यक्ष भतरौजखान
2. अपर उ0नि0 करतार सिंह – थाना भतरौजखान
3. हेड कानि0 योगेश कुमार-थाना भतरौजखान
4. कानि0 प्रीतम सिंह -थाना भतरौजखान 
5. हेड कानि0 अवधेश कुमार-एसओजी अल्मोड़ा
6. कानि0 परवेज खान-एसओजी अल्मोड़ा