अल्मोड़ा: यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध पुलिस की कार्यवाही, इतने वाहनों के काटे चालान

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा यातायात नियमों के प्रति लोगों को जागरूक करने का अभियान जारी है।

पुलिस ने चलाया अभियान

मिली जानकारी के अनुसार इसी क्रम में आज भी पुलिस का अभियान जारी रहा। जिस पर आज गुरुवार को पुलिस ने मालरोड में सफेट पट्टी के बाहर खड़े दो पहिया वाहनों के चालान काटे। यातायात पुलिस ने बिना हेलमेट, ट्रिपल सवारी और ओवर स्पीड वाहन दौड़ाने वालों पर भी कार्रवाई की। साथ ही लोगों से नियमों का पालन करने की अपील की।