अल्मोड़ा: पुलिस की कार्यवाही, दो लोगों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारक अधिनियम के तहत दर्ज किया मुकदमा

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के लमगड़ा से मामला सामने आया है।

जाने पूरा मामला

मिली जानकारी के अनुसार मशानखाल निवासी भवानी दत्त जोशी ने पुलिस को तहरीर सौंपी है। जिसमें बताया है कि सोमवार रात वह गांव के नारायण दत्त बजेठा और नवीन चंद्र जोशी के साथ घर की ओर आ रहे थे। इस दौरान नदी किनारे जंगल के पास एक जानवर के चिल्लाने की आवाज सुनाई दी। पास जाकर देखा तो एक गोवंश मलबे के ढ़ेर में दबा हुआ था। बमुश्किल गोवंश को मलबे से बाहर निकाला जा सका। मलबे में दबने से गोवंश गंभीर रूप से घायल हो गया। मंगलवार को पूछताछ की गई तो पता चला कि गोवंश को शहरफाटक के एक व्यक्ति से मनोज चंद्र आर्य निवासी बुरसीं लमगड़ा और भाष्कर भट्ट निवासी लमगड़ा लाए थे। साथ ही आरोप लगाया है कि दोनों ने ही गोवंश को मारने की कोशिश की।

कार्यवाही की मांग

जिस पर इस मामले में पुलिस से कार्रवाई की मांग की है। पुलिस ने दो व्यक्तियों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारक अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। मामले की जांच की जा रही है।