अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में दिनांक 27/11/2024 की सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह कानि0 सुनील कुमार, कानि0 ललित बिष्ट के थाना सोमेश्वर क्षेत्रान्तर्गत चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान बागेश्वर से हल्द्वानी जा रही ट्रेम्पोट्रैवलर संख्या UK02-PA-0413 को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो चालक कैलाश सिंह निवासी कपकोट जनपद बागेश्वर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, शराब के नशे में वाहन चलाकर चालक ट्रेम्पोट्रैवलर में सवार 14 लोगों की जान जोखिम में डाल रहा था। मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनयम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर सीज किया गया।
गंतव्य को भेजा
जिसके बाद ट्रेम्पोट्रैवलर में सवार बागेश्वर से हल्द्वानी की ओर जाने वाले कुल 14 सवारियों को सुरक्षा के दृष्टिगत अन्य वाहन में बिठाकर गंतव्य को भेजा गया।