अल्मोड़ा: पुलिस का एक्शन, शराब पीकर स्कूटी दौड़ा रहें चालक को किया गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सघन चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस ने किया गिरफ्तार

इसी क्रम में दिनांक 26.11.2024 को सीओ यातायात विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराह हे0कानि0 सुनील कुमार, कानि0 ललित बिष्ट के चौसली अल्मोड़ा पर चेकिंग की जा रही थी। इस दौरान वाहन संख्या- UK04-AK-3964 स्कूटी चालक भूषण पंत निवासी सहकारी दुग्ध संघ लाल कुआं नैनीताल को एल्कोमीटर से चैक करने पर शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया तथा डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी।