अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 04.12.2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार, भतरौजखान पुलिस टीम व इंटरसेप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे व ट्रैफिंक पुलिस टीम द्वारा थाना भतरौजखान क्षेत्रान्तर्गत चेंकिग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान वाहन संख्या- UA04-D-3843 मैक्स को रोककर एल्कोमीटर से चैक किया गया तो चालक चन्दन सिंह निवासी दन्पो, भतरौजखान जनपद अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया, शराब के नशे में वाहन चलाकर चालक मैक्स में सवार 09 बच्चों की जान जोखिम में डाल रहा था। मेडिकल परीक्षण कराकर वाहन चालक को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के अंतर्गत गिरफ्तार कर, वाहन को मौके पर सीज किया गया।
किया चालान
वाहन में सवार स्कूली बच्चों को अन्य वाहनों से गन्तव्य को रवाना किया गया। इसके अतिरिक्त चैकिंग के दौरान यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 55 वाहन चालकों के विरुद्ध मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही करते हुए 32,500 रुपये जुर्माना वसूला गया जिसमें 05 लोगों का कोर्ट का चालान किया गया हैं।