अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जारी है।
पुलिस का अभियान
इसी क्रम में बीते कल दिनांक- 09.04.2025 को प्रभारी इन्टरसेप्टर अल्मोड़ा सुमित पाण्डे व ट्रैफिक पुलिस कानि0 ललित बिष्ट, कानि0 हेमन्त धपोला व आरटीओ अल्मोड़ा अनीता चन्द व परिवहन विभाग टीम ने लोधिया क्षेत्र में संयुक्त चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान एक पिकअप चालक मनीष बजेठा निवासी अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाये जाने पर चालक को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार किया गया और डीएल निरस्तीकरण व वाहन सीज की कार्यवाही की गयी। इसके अलावा चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले कुल 30 वाहन चालकों का मोटर वाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही की गयी।