अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का एक्शन, वाहन से 20 पेटी अवैध शराब की बरामद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में आज दिनांक 19.02.2025 को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में उ0नि0 धरम सिंह व पुलिस टीम द्वारा पुलिस बैरियर चैक पोस्ट मरचूला में चेकिंग की जा रही थी। चेकिंग के दौरान पिकअप वाहन संख्या- UK19-CA-1224 को रोक कर चैक किया गया तो पिकअप चालक राकेश चंद्र उम्र- 27 वर्ष पुत्र हरी दत्त निवासी ग्राम लूहेडा पो0 तोलुयु, सल्ट जिला अल्मोड़ा के कब्जे से 10 गत्ते की पेटी में 120 बोतल व 10 गत्ते की पेटी में 480 क्वाटर बोतल देशी मसालेदार शराब बाजपुर गुलाब माल्टा (कुल 20 पेटी) अवैध शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में आबकारी अधिनियम में अभियोग पंजीकृत किया गया तथा परिवहन में प्रयुक्त वाहन को सीज किया गया।
कीमत-81,600/- रुपये (इक्यासी हजार छः सौ रुपये) है।

थाना सल्ट पुलिस टीम रहीं शामिल

1-उ0नि0 धरम सिंह
2- अ0उ0नि0 लखविंदर सिंह
3- हेड कानि0 दीपक कुमार
4- होमगार्ड मनोज शर्मा