अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का एक्शन जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दन्या पुलिस टीम द्वारा दिनांक- 24.10.2024 को चैकिंग के दौरान मोक्ष धाम के पास से एक व्यक्ति प्रकाश राम के कब्जे से 25 बोतल देशी शराब बरामद हुई । जिसके बाद अभियुक्त प्रकाश राम उम्र-51 वर्ष पुत्र किशन राम निवासी-आरतोला जागेश्वर अल्मोड़ा को गिरफ्तार करते हुए थाना दन्या में आबकारी एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई।
दन्या पुलिस टीम रहीं शामिल
1-हेड कानि0 विनोद डसीला
2- कानि0 कुन्दन बिष्ट