अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाते हुए एनडीपीएस में भारी मात्रा में मादक पदार्थों की बरामदगी कर 16 नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया है। जिसमें दिनांक 04/02/2024 को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा छोटी घट्टी से लगभग 100 मी0 आगे चौड़ी घट्टी की ओर 02 युवक हनीफ मलिक और लईक मलिक के कब्जे से 2 पिट्ठू बैग में 26.205 किलोग्राम गांजा (कीमत 6,55,125 रुपये) बरामद होने पर दोनों तस्करों हनीफ मलिक उम्र-23 पुत्र हबीब निवासी नेफा चौकी के पास ग्राम पैगा, काशीपुर ऊधमसिंह नगर व लईक मलिक उम्र-32 वर्ष पुत्र नन्हे निवासी ग्राम करतारपुर कॉलोनी वार्ड -1 गदरपुर ऊधमसिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में धारा 8/20एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत की गई। जिस पर अभियुक्तो ने बताया कि वह लोग गांजा मासी से लेकर आ रहे थे,जिसे वह रामनगर की ओर ले जा रहे थे । कीमत- (कीमत 6,55,125 रुपये) है।
भतरौजखान पुलिस टीम रहीं शामिल
1. अपर उ0नि0 मोहन चन्द्रा –चौकी प्रभारी भौनखाल, थाना भतरौजखान
2.हेड कानि0 प्रकाश सिंह
3-हेड कानि0 नारायण सिंह
4.कानि0 प्रीतम सिंह