अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 18/1/2025 को थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस टीम द्वारा चेंकिग के दौरान कूपी तिराहा यात्री प्रतिक्षालय में इरफान उम्र 24 वर्ष पुत्र जहीर अहमद निवासी ग्राम व पोस्ट तुमड़ियाकला थाना डीलारी त0 ठाकुरद्वारा, मुरादाबाद (उ0प्र0) के कब्जे से लकड़ी (बांस) की टोकरी में 8.820 किलोग्राम गांजा बरामद हुई। जिसकी 2,20,500 है। जिसके बाद पुलिस ने तस्कर को गिरफ्तार करते हुए थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर जेल भेजा जा रहा है।
सल्ट पुलिस टीम रहीं शामिल
1.अपर उ0नि0 दीवान सिंह
2.हेड कांस्टेबल दीपक कुमार
3. कानि0 सुरेन्द्र सिंह
4.कानि0 मदनपाल