अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का नशे के खिलाफ अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक 13.02.2025 को थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा चैकिंग के दौरान धौलकड़िया तिराहा मोरनौला पर अभियुक्त हीरा बल्लभ मेलकानी उम्र- 48 वर्ष पुत्र स्व0 लक्ष्मीदत्त मेलकानी निवासी ग्राम बेड़चूला, मुक्तेश्वर जिला नैनीताल के कब्जे से 966 ग्राम चरस बरामद हुई । जिसकी कीमत- 1,93,200 (एक लाख तिरानबे हजार दो सौ रुपये) है। अभियुक्त को गिरफ्तार करते हुए, थाना लमगड़ा में धारा 8/20 NDPS अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई।
लमगड़ा पुलिस टीम रहीं शामिल
1. थानाध्यक्ष राहुल राठी, थाना लमगड़ा
2. उ0नि0 मनोज कुमार, प्रभारी चौकी मोरनौला
3. हेड कानि0 देवराज सिंह, थाना लमगड़ा
4. कानि0 विनोद कुमार, थाना लमगड़ा
5. कानि0 धर्मेन्द्र सिंह मेहता, थाना लमगड़ा