अल्मोड़ा: 02 साईबर ठगों को पुलिस ने उ0प्र0 से किया गिरफ्तार, फर्जी आधार कार्ड व सिम से उड़ाई थी मेहनत की कमाई

साइबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु पुलिस उपमहानिरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र डा0 नीलेश आनन्द भरणे द्वारा जनपद स्तर पर गठित टीम एवं प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा गठित टीम को साईबर अपराधियों की गिरफ्तारी हेतु दिए गए सख्त निर्देश पर निरीक्षक अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी के नेतृत्व  में टीम द्वारा दिनांक 20.05 2022 को वांछित 02 साईबर अभियुक्तों मुकुल कुमार को उसके कम्प्यूटर जन सेवा केन्द्र पुख्ता बाजार से तथा मो० युसुफ को भी मोबाईल शाँप की दुकान से गिरफ्तार किया है।

11,18,338/- रूपये अज्ञात अभियुक्तों द्वारा हड़प लिये गये

     मामलें में शिकायतकर्ता श्री रमेश चन्द्र पुत्र स्व० श्री शिव दत्त निवासी ग्राम च्याली पो० छाना गोलू जिला अल्मोड़ा द्वारा दिनांक 16.02.2022 को थाना द्वाराहाट में एफआईआर न०-03/2022 धारा 420/467/468/471/120बी भा0द0वि0 66 डी आई०टी० दर्ज करायी थी जिसमें आरोप लगाया गया है कि उसके एसबीआई रानीखेत में प्रचलित खाते से दिनाक 10.01.2022 से 19.01.2022 के मध्य अनाधिकृत रूप से धोखाघड़ी एवं ऑनलाईन ट्रांजेक्शन के माध्यम से कुल 11,18,338/- रूपये अज्ञात अभियुक्तों द्वारा हड़प लिये गये हैं। जिसकी विवेचना निरीक्षक राजेश कुमार यादव कोतवाली अल्मोड़ा द्वारा सम्पादित की जा रही है।

मास्टर माइण्ड अभियुक्त मो० आसिफ है

     थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा बताया गया कि इस घटना का मास्टर माइण्ड अभियुक्त मो० आसिफ है जिसके द्वारा वादी मुकदमा रमेश चन्द्र का आधार कार्ड धोखे से प्राप्त कर उसमें अपनी फोटो लगाकर अपना फर्जी आधार कार्ड बनाया गया और उस आधार कार्ड से वादी के नाम का नया सिम लेकर बादी के नाम का बैंक एकाउण्ट से लिंक मोबाईल का सिम प्राप्त करके सिम को एक्टिवेट किया गया तत्पश्चात अपने मोबाईल में एसबीआई योनो एप डाउनलोड करके अपने साथी अभियुक्तों के अलग-अलग बैंक अकाउण्ट में धनराशी ट्रान्सफर करके हड़प लिये गये है।

अन्य अभियुक्त पूर्व में हुए गिरफ्तार

     विवेचना के दौरान प्रकाश में आये थे अन्य अभियुक्तो, मो0 आसिफ, विशेष शर्मा, सोमन ठाकुर, धीरज कुमार, मौ० आरिफ सैफी को पूर्व में गिरफ्तार किया जा चुका है जिसमें से अभियुक्त 1 मुकुल कुमार को 2- मो० युसुफ उपरोक्त काफी समय से फरार चल रहे थे।

गिरफ्तार साईबर अपराधी

मुकुल कुमार पुत्र नरेश चन्द्र निवासी मोहल्ला पुख्ता बाजार थाना जहांगीराबाद जनपद बुलन्दशहर,
– मो०युसुफ पुत्र अस्तर हुसैन निवासी ग्राम खैरखाता पी० सरकड़ाखास करनपुर जनपद मुरादाबाद उत्तर प्रदेश को कस्बा करनपुर में दलपतपुर रोड

गिरफ्तारी पुलिस टीम

1- निरीक्षक श्री अरुण कुमार प्रभारी डीसीआरबी जनपद अल्मोड़ा (टीम प्रभारी)
2. उप निरीक्षक श्री मोहन सिंह सौन थाना द्वाराहाट
3- कानि0 भूपेन्द्र पाल थाना भतरौंजखान
4- कानि० बलराम कोतवाली अल्मोड़ा
5- कानि० दया प्रकाश धौनी कोतवाली रानीखेत