अल्मोड़ा:, पुलिस ने OFC केबल सहित जसपुर से की 02 युवकों की गिरफ्तारी

दिनांक 28.05 2022 को जितेन्द्र सिंह सुपरवाईजर शिवम इन्टरप्राइजेज भगवानपुर हरिद्वार द्वारा सूचना दर्ज करायी कि उनकी कंपनी बग्वालीपोखर क्षेत्र में बिन्ता से गंगास के मध्य जियो रिलायस की ऑप्टिकल फाइबर केबिल (OFC) लाईन बिछाने का कार्य कर रही है इसके लिये उहोंने ग्राम छाना गोलू में एक गोदाम बना रखा था।
गोदाम परिसर में रखे OFC केबिल के 03 बण्डल  अज्ञात अभियुक्तों द्वारा चोरी कर लिये गये हैं। इस सूचना पर अज्ञात अभियुक्तों के विरुद्ध थाना स्थानीय पर धारा 379 भादवि का अभियोग पंजीकृत कर विवेचना उ० नि० निखिलेश सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर के सुपुर्द की गयी।

पुलिस टीम का गठन

      प्रदीप राय वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा महोदय द्वारा घटना को गंभीरता से लेते हुये थानाध्यक्ष द्वाराहाट को घटना का शीघ्र खुलासा करने करने के निर्देश दिये गये।जिसके अनुपालन में थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र सिंह बिष्ट द्वारा विवेचनाधिकारी उ०नि० श्री निखिलेश सिंह बिष्ट के नेतृत्व में एक पुलिस टीम का गठन किया।

अभियुक्त जसपुर जनपद ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार

ततपश्चात घटना के दिन की जगह-जगह की सीसीटीवी फुटज का अवलोकन करने के पश्चात एवं घटना के दौरान प्रयोग किये गये संदिग्ध मोबाईल नम्बर की जांच हेतु सर्विलास टीम का सहयोग लेकर प्रकाश में आये अभियुक्त शाहरुख उम्र 24 वर्ष पुत्र उस्मान निवासी ग्राम भैंसर हेडी थाना छपार जिला मुजफ्फरनगर उत्तर प्रदेश , समीर उम्र-22वर्ष पुत्र नदीम निवासी ग्राम सरटेडी शाहजहापुर तसील रुड़की थाना भगवानपुर जनपद हरिद्वार को जसपुर जनपद ऊधम सिंह नगर से गिरफ्तार किया गया।

4 महिने तक तार बिछाने का काम किया था जिसका भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा था

दोनों के कब्जे से घटना में चोरी किये गये तार में से करीब 140 मी0 OFC केबिल बरामद की गयी है।    
      मुल्जिमान द्वारा पूछताछ में शेष माल शिव कुमार उर्फ सिब्बू निवासी वसुन्धरा किशन चौक गाजियाबाद नामक व्यक्ति को बेच देना बताया है तथा मुल्जिमानों ने पूछताछ में यह भी बताया की उन्होंने उक्त कंपनी के अधीन बग्वालीपोखर क्षेत्र में 4 महिने तक तार बिछाने का काम किया था जिसका भुगतान कंपनी द्वारा नहीं किया जा रहा था।
जिसके एवज में उन्होंने कंपनी का तार चोरी उसे बेच दिया गया है।

जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया गया

गिरफ्तार दोनों अभियुक्तो को दिनांक 01.06.2022 को माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट द्वाराहाट में पेश किया गया जिन्हें न्ययालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जिला कारागार अल्मोड़ा भेज दिया गया है।

गिरफ्तारी टीम

1- उप निरीक्षक निखिलेश सिंह बिष्ट चौकी प्रभारी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट
2- का0 कुन्दन गिरी चौकी बग्वालीपोखर थाना द्वाराहाट
3- का0 भूपेन्द्र पाल एसओजी अल्मोड़ा।