अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस द्वारा आगामी थर्टी फर्स्ट व नववर्ष आगमन के दृष्टिगत लगातार चेकिंग अभियान चलाकर यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों, शराब पीकर वाहन चलाने,हुड़दंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जा रही है ।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक –28.12.2023 को भतरौजखान पुलिस के चौकी भिकियासैण के अपर उपनिरीक्षक विजय सिंह रावत द्वारा चौकी भिकियासैंण तिराहे के पास चेकिंग के दौरान वाहन संख्या- UP 21DT 4923 के चालक फारुख पुत्र मकसूद निवासी गदरपुर उधमसिंह नगर को शराब के नशे में वाहन चलाने पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन पिकप को सीज करते हुए चालक के डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी। चेकिंग अभियान जारी है।