अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा जनपद में सड़क दुर्घटनांओ मे कमी लाने के उद्देश्य से सभी थाना/चौकी प्रभारियों, निरीक्षक यातायात,इंटरसैप्टर प्रभारी व यातायात उपनिरीक्षक को यातायात नियमों का उल्लघंन करने,नशे में वाहन चलाने वाले,रैश ड्राईविंग करने वाले वाहन चालको के विरुद्ध चैकिंग अभियान चलाकर कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है ।
पुलिस ने की कार्यवाही
आज दिनांक 27/04/2024 को थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मोरनौला श्री संजय जोशी द्वारा शहरफाटक तिराहे में चैकिंग की जा रही थी, दौराने चैकिंग
1-वाहन संख्या- UK01-C-1776 अल्टो कार चालक संजय सिंह निवासी उनमुड़ा लमगड़ा अल्मोड़ा शराब के नशे में रैश ड्राइविंग करते हुए पाया गया।
2- वाहन संख्या UK07-FL-9862 पल्सर बाईक हर्षित तिवारी चण्डाक धारी पिथौरागढ़ शराब के नशे में रैश ड्राइविंग करते हुए पाया गया।
दोनों वाहन चालकों को मोटर वाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर कार और बाईक को सीज किया गया। डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है।
लिया जुर्माना
इसके अतिरिक्त लमगड़ा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले 16 वाहन चालकों के विरुद्ध चालानी कार्यवाही कर कुल 7,000 रुपये जुर्माना लिया गया ।