अल्मोड़ा: पुलिस ने घर में दबिश देकर वांरटी को किया गिरफ्तार

पुलिस ने घर पर दबिश देकर 01 वांरटी को गिरफ्तार किया है।चौखुटिया पुलिस द्वारा मा0 न्यायालय से जारी गिरफ्तारी वारंट फौजदारी वाद संख्या -215/2022, धारा-323/504/506/427 भादवि से सम्बन्धित वांरटी अभियुक्त कुलदीप मेहरा पुत्र नंदन सिंह मेहरा, निवासी ग्राम हाट कवाधार, थाना चौखुटिया, जनपद अल्मोड़ा को दिनांक- 15.05.2023 को उसके घर पर दबिश देकर  गिरफ्तार करते हुए अग्रिम आवश्यक कार्यवाही की गई है।

पुलिस टीम

1. थानाध्यक्ष चौखुटिया अवनीश कुमार
2. हेड कांस्टेबल प्रदीप रौतेला
3. कांस्टेबल दिनेश पांडे