June 26, 2024

Khabribox

Aawaj Aap Ki

अल्मोड़ा: नशे के विरुद्ध पुलिस का वार, बरामद की साढ़े चार लाख से अधिक कीमत की स्मैक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा नशे के विरुद्ध जीरो टाँलरेन्स की नीति अपनाकर जनपद के समस्त थाना प्रभारियों एवं एएनटीएफ/एसओजी टीम को नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के सख्त निर्देश दिये गये है।

पुलिस ने दो लोगों को किया गिरफ्तार

दिनांक- 15/06/2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष लमगड़ा राहुल राठी व एसओजी प्रभारी कुन्दन रौतेला के संयुक्त नेतृत्व में लमगड़ा पुलिस व एसओजी अल्मोड़ा टीम को एक कार सिल्वर टैक्सी नं0 UK01TA-4467 आती दिखाई दी, जिसे चायखान तिराहे पर रोककर चेकिंग के दौरान 02 युवकों सागर चन्द्र आर्य उम्र 26 वर्ष पुत्र ललित प्रसाद निवासी ग्राम तल्ला दन्या ओडखोला जिला अल्मोड़ा, दीपान्शु बिष्ट उम्र 18 वर्ष पुत्र स्व0 मनोहर सिंह बिष्ट निवासी उपरोक्त के कब्जे से 15.72 ग्राम स्मैक बरामद हुई। जिसकी कीमत-4,71,600 रुपए है। जिसके बाद अभियुक्तों को गिरफ्तार करते हुए थाना लमगड़ा में एनडीपीएस एक्ट के अन्तर्गत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक वैधानिक कार्यवाही की गई। तस्करी में प्रयुक्त कार को सीज किया गया।

आपराधिक इतिहास
       
अभियुक्त सागर चंद्र आर्या के खिलाफ कोतवाली अल्मोड़ा में मुकदमा अपराध संख्या 73/ 18 धारा 147/342/332/ 353/504/506 भादवि० व  मुकदमा अपराध संख्या 38/ 21 धारा 324 /504 /506 भादवि पंजीकृत है। दीपांशु बिष्ट के विरुद्ध कोई मुकदमा पंजीकृत नहीं है।

लमगड़ा पुलिस/एसओजी टीम रहीं शामिल

1- उ0नि0 गंगा राम गोला- चौकी प्रभारी जैंती
2- अपर उ0नि0 विक्रम सिंह- थाना लमगड़ा
3- हेड कानि0 दीपक सिंह मेहरा- थाना लमगड़ा
4- कानि0 राजेश भट्ट- SOG अल्मोड़ा
5- कानि0 विरेन्द्र बिष्ट- SOG अल्मोड़ा