अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।
पुलिस ने किया गिरफ्तार
इसी क्रम में थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह के नेतृत्व में दिनांक 01/01/2025 को थाना दन्या पुलिस टीम द्वारा चेकिंग के दौरान दन्या कस्बा क्षेत्र चापड़ बैण्ड के पास आमोग गांव मोड़ पर एक व्यक्ति पूरन चन्द्र सनवाल उम्र- 42 वर्ष पुत्र स्व0 देवी दत्त सनवाल निवासी कलौटा खेती, दन्या जनपद अल्मोड़ा के कब्जे से 12 बोतल व 48 पव्वे अवैध बाजपुर गुलाब माल्टा देशी मसालेदार शराब बरामद होने पर अभियुक्त को गिरफ्तार कर थाना दन्या में आबकारी अधिनियम में एफआईआर पंजीकृत किया गया।
दन्या पुलिस टीम रहीं शामिल
1-अपर उ0नि0 बीना कौर
2-कानि0 योगेश जोशी,
3-कानि0 दीपक सिंह
4-होम गार्ड ललित प्रसाद