अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा ड्रग्स फ्री देवभूमि मिशन 2025 को सफल बनाने के उद्देश्य से जनपद के थाना/चौकी प्रभारियों एवं एसओजी/एएनटीएफ टीम को नशे के विरुद्ध लगातार अभियान चलाकर मादक पदार्थों की तस्करी/बिक्री करने वाले नशा तस्करों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये हैं।
पुलिस की कार्यवाही
सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में दिनांक- 29/01/2024 को थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा औचक चेकिंग के दौरान झिमार तिराहा, सल्ट के पास 03 अभियुक्तों (अमन के कब्जे से 7.600 किग्रा, गौरव कुमार के कब्जे से 7.900 किग्रा व अभियुक्त अजय कुमार के कब्जे से 8.100 किग्रा) के कब्जे से कुल 23.600 किलोग्राम गांजा बरामद किया गया। उक्त बरामदगी के आधार पर थाना सल्ट में अभियुक्तगणों के विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम के तहत एफआईआर पंजीकृत कर वैधानिक कार्यवाही की जा रही है।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण
1-अमन, उम्र- 18 वर्ष, पुत्र सुरेश सिंह, निवासी निजामगढ़, पतरामपुर, उधमसिंहनगर
2-गौरव कुमार, उम्र- 19 वर्ष पुत्र बीर सिंह, निवासी उपरोक्त
3-अजय कुमार, उम्र- 27 वर्ष पुत्र धरमपाल, निवासी उपरोक्त
थाना सल्ट पुलिस टीम रहीं शामिल
1. उप निरीक्षक मनोज कुमार
2. अपर उप निरीक्षक मोहन चंद्रा
3. हेड कांस्टेबल कपिल कुमार
4. हेड कांस्टेबल राजेश प्रसाद
5. हेड कांस्टेबल विपिन पांथरी
6. कांस्टेबल हेमंत मनराल