अल्मोड़ा: नशेे पर पुलिस का वार, शराब के नशे में वाहन चलाने पर चालक गिरफ्तार

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नशे के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक 24/09/2024 की सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण व थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में चौखुटिया पुलिस द्वारा थाना क्षेत्र बोरगांव में चेकिंग के दौरान वाहन सं0- UK04-AA-7257 स्पोर्टस कार चालक गौरव गुरुरानी निवासी दुगालखोला, अल्मोड़ा शराब के नशे में वाहन चलाते हुए पाया गया। चालक को मोटरवाहन अधिनियम के तहत गिरफ्तार कर वाहन को सीज किया गया।