अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है।
जागरूकता अभियान
इसी क्रम में साईबर सेल प्रभारी अल्मोड़ा, कुमकुम धानिक ने एसएसबी बटालियन अल्मोड़ा में साईबर अपराध, नवीन कानून, हेल्प लाईन नम्बरों के संबंध में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर विभिन्न एसएसबी बटालियनों से आये लगभग 50-60 जवानों को जागरुक किया गया। साइबर अपराधों की भी जानकारी दी। साथ ही बताया कि यदि कभी भी आप साइबर फ्रॉड के शिकार हो जाते है तो तत्काल साईबर हेल्प लाईन नंबर 1930 में इसकी जानकारी दे,जिससे आपकों त्वरित सहायता मिल पाए।
रहें मौजूद
इस दौरान कानि0 बलवन्त प्रसाद, साईबर सेल अल्मोड़ा व एसएसबी के अधिकारी/कर्मचारी गण मौजूद रहे।