अल्मोड़ा: पुलिस का जागरूकता सेशन, विद्यार्थी हुए लाभान्वित

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद स्तर पर चलाए जा रहे वृहद जागरूकता अभियान के क्रम में दिनांक-19.02.2024 को चौकी प्रभारी मासी उ0नि0 बृजमोहन भट्ट द्वारा जीजीआईसी चौखुटिया में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर उपस्थित छात्राओं व विद्यालय के शिक्षक स्टॉफ को साईबर क्राईम के प्रति जागरूक करते हुए सुरक्षा के बारे में विस्तृत जानकारी दी गई और अन्य लोगों को भी जागरूक करने हेतु प्रेरित किया गया।

किया जागरूक

महिलाओं एवं बालिकाओं से संबंधित अपराधों की जानकारी देते हुए सोशल मीडिया में किसी भी अंजान व्यक्ति से बात नहीं करने और अपनी जानकारी किसी से शेयर नहीं करने हेतु बताया गया, साथ ही महिला सुरक्षा से संबंधित गौरा शक्ति फीचर के बारे में बताकर रजिस्ट्रेशन की प्रक्रिया को समझाया गया और sos बटन की उपयोगिता की जानकारी देकर रजिस्ट्रेशन हेतु प्रेरित किया गया।

दी इन नंबरों की जानकारी
            
इसके उपरांत उत्तराखण्ड पुलिस एप की सुविधाओं, हेल्पलाईन नंबर 112, साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930, महिला हेल्पलाईन नंबर-1090 सहित थाना/चौकी एवं हेल्प डेस्क नंबर की जानकारी देकर किसी भी प्रकार की समस्या/शिकायत होने पर तत्काल सूचना देने हेतु बताया गया।