अल्मोड़ा: करबला के पास जंगल में लगी आग, फायर यूनिट ने बुझाई

आज दिनांक- 19.12.  2023 को अपराहन समय-13.33 बजे फायर स्टेशन अल्मोड़ा को सूचना प्राप्त हुई की करबला के पास जंगल में आग लगी है, सूचना पर मुख्य अग्निशमन अधिकारी अल्मोड़ा के निर्देश पर फायर सर्विस टीम तत्काल घटनास्थल पर पहुंची जहाँ पर करबला के नीचे जंगल में आग लगी थी जो तेजी से फैल रही थी और पास में ही रोड पर एक खराब डीजल टैंकर खड़ा था।

बुझाई आग
   
फायर सर्विस द्वारा मोटर फायर इंजन से पंपिंग कर होजरील की सहायता से आग को पूर्ण रूप से बुझाया साथ ही खराब डीजल टैंकर को अग्निकाण्ड के संभावित खतरे से बचाते हुए एक बड़ी घटना को टाला, जिस पर टैंकर क्लीनर द्वारा अल्मोड़ा फायर सर्विस टीम का धन्यवाद अदा किया गया।