अल्मोड़ा: नशे पर पुलिस का वार, दबोचे 02 गांजा तस्कर,पिकअप से लगभग 8 लाख से अधिक कीमत का गांजा बरामद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा लगातार नशे के खिलाफ अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम है निरीक्षक भुवन जोशी, प्रभारी एसओजी व थानाध्यक्ष भतरौजखान अवनीश कुमार के नेतृत्व में प्रभारी चौकी भिकियासैंण संजय जोशी मय पुलिस टीम व एसओजी की संयुक्त टीम द्वारा आज दिनांक 28.10.2025 की तड़के चौकी भिकियासैंण के पास चेकिंग की जा रही थी, वाहन संख्या- UK-06-CB-7518 पिकप रोककर तलाशी ली गई तो पिकप में सवार राजा और मलकीत के कब्जे से 03 कट्टो में कुल 32.910 कि0ग्रा0 अवैध गांजा बरामद हुआ। दोनों अभियुक्तों राजा उम्र-25 वर्ष पुत्र मनोज प्रसाद निवासी डी0ए0वी0 स्कूल बेरिया रोड बाजपुर उ0सि0नगर, मलकीत सिंह उम्र-32 वर्ष पुत्र कृपाल सिंह निवासी वार्ड नंबर-1 कुमायूँ कालौनी थाना काशीपुर जिला उधम सिंह नगर को गिरफ्तार करते हुए थाना भतरौजखान में मु0अ0स0-30/2025 धारा 8/20/60 NDPS एक्ट के तहत एफआईआर पंजीकृत कर आवश्यक कार्यवाही की गई। वाहन को सीज किया गया है।

पूछताछ में बताई यह बात

मलकीत ने बताया कि वह और उसका साथी हरजीत सिंह इस माह 11/12 अक्टूबर को स्विफ्ट कार से गांजा लेकर काशीपुर जा रहे थे, पुलिस द्वारा पीछा करने पर हम कार को छोड़कर भाग गये थे। हरजीत पिछले दिनों रामनगर में गांजा तस्करी में गिरफ्तार हुआ है। आज भी हम लोग सराईखेत से गांजा लेकर काशीपुर जा रहे थे।
पुलिस द्वारा गांजा बेचने और खरीदने वालों के बारे में जानकारी जुटायी जा रही है। कीमत- 8,22,750 रुपये है।

पुलिस टीम रहीं शामिल

1. उपनिरीक्षक  संजय जोशी, चौकी प्रभारी भिकियासैण
2. हेड कानि0 शमीम अहमद,भिकियासैण थाना भतरौजखान
3. हेड0कानि0 अवधेश कुमार एसओजी अल्मोड़ा
4. कानि0  गणेश दत्त, एसओजी अल्मोड़ा