एसएसपी अल्मोड़ा की पुलिस टीम का नशे के सौदागरों के विरुद्ध अभियान है जारी, नशा तस्करों की लगातार गिरफ्तारी हो रही हैं। इसी के मद्देनजर एस0ओ0जी0/एएनटीएफ व सल्ट पुलिस की संयुक्त टीम की चैकिंग के दौरान 01 और गांजा सप्लायर गिरफ्त में आया हैं। प्रदीप कुमार राय एस0एस0पी0 अल्मोड़ा द्वारा एस0ओ0जी0/एएनटीएफ टीम एवं समस्त थाना/चौकी प्रभारियों को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी, अवैध शराब की बिक्री एवं तस्करी पर अंकुश लगाये जाने हेतु सघन चैकिंग अभियान चलाकर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
सराईखेत रोड पर चैकिंग के दौरान बरामद हुआ कुल 10.800 किग्रा गांजा
कल शुक्रवार दिनांक 04/11/2022 को तिलक राम वर्मा सीओ रानीखेत व सुश्री ओशीन जोशी पुलिस उपाधीक्षक आँप्स के नेतृत्व में जनपद की एस0ओ0जी0/एएनटीएफ की सूचना पर थानाध्यक्ष सल्ट अजेन्द्र प्रसाद की पुलिस टीम व एस0ओ0जी0/एएनटीएफ की संयुक्त टीम द्वारा सराईखेत रोड पर चैकिंग के दौरान नमन अग्रवाल के कब्जे से कुल 10.800 किग्रा गांजा (1,62,000 रु0 कीमत ) बरामद होने पर उपरोक्त आरोपी को गिरफ्तार कर थाना सल्ट में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया।
आरोपी का उद्देश्य युवाओं को गांजा बेचकर नशे का आदी बनाना
मामले में एसओजी प्रभारी सुनील धानिक ने बताया कि आरोपी नमन अग्रवाल सराईखेत के आस-पास के क्षेत्रों से गांजा इकट्ठा कर तराई की ओर बेचने के लिए ले जा रहा था, चैकिंग के दौरान गिरफ्त में आया। इसका उद्देश्य गांजे की छोटी-छोटी पुड़िया बनाकर युवाओं को बेचकर नशे का आदी बनाने का था।
बताया जा रहा है कि गिरफ्तार युवक का नाम नमन अग्रवाल स्व० संजीव अग्रवाल, थाना रामनगर, जिला नैनीताल जिससे 10.8 किलोग्राम गांजा की बरामदगी हुई जिसकी कीमत 1,62,000 रुपये हैं। पुलिस टीम में थानाध्यक्ष अजेन्द्र प्रसाद थाना सल्ट, का0 भूपेंद्र पाल, एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा, का0 मनमोहन सिंह एसओजी/एएनटीएफ, अल्मोड़ा, का0 चालक मदन बोरा, थाना सल्ट शामिल थे।