अल्मोड़ा पुलिस ने गुमशुदा व्यक्ति को हल्द्वानी से सकुशल तलाशकर परिजनों के सुपुर्द किया । दिनांक 27/04/2023 को तलशौना निवासी एक व्यक्ति ने थाना दन्या आकर सूचना दी कि मेरा भाई दिनांक 26/04/2023 को अपने परिजनों के संग बेटी की शादी के लिये खरीददारी हेतु दन्या बाजार आया था, जो खरीददारी के दौरान कहीं चला गया, काफी खोजबीन के बाद भी नही मिल रहा है, जिस पर गुमशुदगी दर्ज की गई।
गुमशुदा व्यक्ति को हल्द्वानी बस स्टैण्ड से सकुशल बरामद.कर परिजनों के सुपुर्द किया गया
सूचना पर तत्काल कार्यवाही करते हुए थानाध्यक्ष दन्या जसविंदर सिंह द्वारा पुलिस टीम गठित कर गुमशुदा व्यक्ति की खोजबीन शुरु की गई । पुलिस टीम के अथक प्रयासों व साइबर सेल की सहायता से दिनांक 27/04/2023 को गुमशुदा व्यक्ति को हल्द्वानी बस स्टैण्ड से सकुशल बरामद.कर परिजनों के सुपुर्द किया गया । गुमशुदा व्यक्ति ने अपने परिजनों से नाराज होकर घर से चले जाना बताया।
परिजनों ने की सराहना
गुमशुदा को सकुशल पाकर परिजनों ने अल्मोड़ा पुलिस द्वारा की गई त्वरित कार्यवाही की सराहना की ।