अल्मोड़ा: होली पर्व के दृष्टिगत पुलिस ने की गोष्ठी, की यह अपील

देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद के सीओ/थाना प्रभारियों द्वारा होली पर्व के दृष्टिगत जनप्रतिनिधियों, सीएलजी सदस्यों,गणमान्य व्यक्तियों के साथ गोष्ठी का आयोजन किया जा रहा है।
           
की मीटिंग

आज दिनांक 19.03.2024 थानाध्यक्ष लमगड़ा दिनेश नाथ मंहत द्वारा आगामी होली त्यौहार के दृष्टिगत सीएलजी सदस्यों,ग्राम प्रधान, बीडीसी सदस्यों तथा अन्य गणमान्य व्यक्तियों के साथ मीटिंग की गई।
      
सहयोग का दिया आश्वासन

जिसमें सभी को अवगत कराया गया कि होली के त्यौहार को शांतिपूर्ण तरीके से मनाएं, शराब पीकर वाहन न चलाएं तथा होली के त्यौहार के दौरान माहौल खराब करने वाले व्यक्तियों के विरुद्ध सख्त कानूनी कार्यवाही की जाएगी। मीटिंग में उपस्थित लोगों द्वारा पुलिस को होली के त्यौहार में पूर्ण सहयोग का आश्वासन दिया गया।