अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस ने अतिक्रमण के विरूद्ध अभियान जारी है।
पुलिस का अभियान
इसी क्रम में दिनांक 12/01/2025 को थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा कस्बा क्षेत्र में अतिक्रमण के विरुद्ध अभियान चलाया गया। इस अभियान के दौरान रोड किनारे अतिक्रमण करने वाले 15 दुकानदारों को अतिक्रमण अतिशीघ्र हटाने के लिये नोटिस दिये गये है और सख्त हिदायत दी कि यदि नही हटाये गये तो वैधानिक कार्यवाही की जायेगी।