अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में यातायात नियमों के प्रति जागरूक व यातायात नियमों का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध पुलिस का अभियान जारी है।
पुलिस की कार्यवाही
इसी क्रम में दिनांक- 04.11.2024 को सीओ यातायात विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण मे इंटरसैप्टर प्रभारी सुमित पाण्डे द्वारा मय हमराही हेड कानि0 सुनील कुमार, कानि0 ललित बिष्ट के अल्मोड़ा नगर क्षेत्र लोधिया, लोअर माल रोड में वाहन चेकिंग अभियान चलाया गया। जिसमें बिना सीट बेल्ट, क्षमता के अधिक सवारी, वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग, नो पार्किंग पर वाहन खड़ी करने व रैश ड्राइविंग कर रहे एक स्कूटी चालक के विरुद्ध मोटरवाहन अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुए स्कूटी को सीज किया गया।
लिया जुर्माना
इसके अतिरिक्त यातायात नियमों का उल्लंघन कर रहे कुल 28 लोगों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गई जिसमें 08 लोगों के कोर्ट चालान किये गये और ₹15,500 जुर्माना लगाया गया।