अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। भारत सरकार द्वारा संचालित नशा मुक्त भारत अभियान के “विकसित भारत का मंत्र, भारत हो नशे से स्वतन्त्र” थीम के अन्तर्गत आज दिनांक 12.08.2024 को देवेन्द्र पींचा,एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में जनपद पुलिस द्वारा सभी थाना क्षेत्रों के विभिन्न स्कूलों में छात्र-छात्राओं व स्टॉफ को मादक पदार्थ के विरूद्ध शपथ दिलाई गई।
नशा न करने के लिए किया प्रेरित
छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को नशे के दुष्परिणामों से आगाह करते हुए बताया गया कि यदि कोई भी व्यक्ति नशा करता है तो उसका दुष्प्रभाव न सिर्फ उसके शरीर पर पड़ता है अपितु परिवार पर भी पड़ता है,इसलिए हमें कभी भी जीवन में नशा नही करना चाहिये तथा अपने आस-पास के लोगों को भी जागरुक कर नशा न करने के लिये प्रेरित करना चाहिये।