अल्मोड़ा: पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 03 व्यक्तियों पर की चालानी कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का सत्यापन अभियान जारी है। साथ ही लगातार पुलिस लोगों को जागरूक भी कर रहीं हैं।

पुलिस का सत्यापन अभियान

इसी क्रम में दिनांक 02.09.2024 को सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद के पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष उ0नि0 सुशील कुमार थाना भतरौजखान के नेतृत्व में भतरौजखान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में बाहरी मजदूर, फड़-फेरी लगाने वाले एवं किराएदारों का वृहद सत्यापन अभियान चलाया। इस अभियान के दौरान पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्र में रह रहे किराएदार, मजदूर, फड़-फेरी/बाहरी व्यक्तियों के सत्यापन चेक करते हुए बिना सत्यापन फेरी लगा रहे 03 व्यक्तियों पर उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के तहत चालानी कार्यवाही की गयी।