अल्मोड़ा: पुलिस ने चलाया सत्यापन अभियान, बिना सत्यापन फेरी लगाने वाले 08 बाहरी व्यक्तियों पर की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा सत्यापन अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस का सत्यापन अभियान

इसी क्रम में आज दिनांक 07.12.2024 को थानाध्यक्ष देघाट दिनेश नाथ महंत के नेतृत्व में देघाट क्षेत्र के ग्राम गुमटी,कल्याणपुर,ढीका,पत्थरखोला में किराएदार व मजदूरों का सघन सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें करीब 35 किराएदार व मजदूरों का सत्यापन किया गया। वहीं बिना सत्यापन फेरी आदि लगाने वाले 08 बाहरी व्यक्तियों का उत्तराखण्ड पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत 2000/- रुपये का नगद चलानी कार्यवाही की गयी।