रचिता जुयाल, एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में अल्मोड़ा पुलिस द्वारा ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक स्थान/पर्यटक स्थलों पर शराब पीकर हुड़दंग/गंदगी करने वालों व यातायात नियमों के उल्लंघन पर निरन्तर कार्यवाही की जा रही है।
68,000 रूपये जुर्माना वसूला गया
अल्मोड़ा पुलिस द्वारा दिनांक- 14.05.2023 को ऑपरेशन मर्यादा के तहत सार्वजनिक/पर्यटक व धार्मिक स्थलों के आस- पास शराब पीकर हुडदंग करने और गंदगी करने पर 70 लोगों के विरुद्ध पुलिस एक्ट में चालानी कार्यवाही कर 17,250 रुपये जुर्माना वसूला गया तथा चेकिंग अभियान के दौरान यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले 136 वाहन चालकों के विरुद्ध एमवी एक्ट के तहत चालानी कार्यवाही कर 68,000 रूपये जुर्माना वसूला गया।
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में सुबह-शाम ठंड बढ़ने लगी है। ऐसे में डेंगू के मामले थमने के बजाय बढ़ रहे हैं। डेंगू के केस मिली जानकारी के अनुसार जिले में फिर से डेंगू के दो मरीज मिले हैं। दोनों को आइसोलेट किया है। दो नए…
अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। चौघानपाटा में गोस्वामी समाज सेवा समिति की बैठक का आयोजन किया गया। इस दौरान कार्यकारिणी का विस्तार किया गया। पूरन नाथ गोस्वामी जिला उपाध्यक्ष, प्रकाश नाथ सचिव, कृष्णा गोस्वामी उप सचिव, गोविंद नाथ गोस्वामी कोषाध्यक्ष, मनोज नाथ गोस्वामी संगठन मंत्री, शिवेंद्र गोस्वामी…
अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में दिनांक- 26.02.2024 की रात्रि में कोतवाली रानीखेत में सूचना प्राप्त हुई कि रानीखेत नरसिंह मैदान में चल रहे मेले में एक बच्चा गुम हो गया है। पुलिस ने सकुशल परिजनों को सौंपा उक्त सूचना पर प्रभारी निरीक्षक कोतवाली रानीखेत हिमांशु पंत…