अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निकाय चुनाव होने वाले हैं। इसके लिए पुलिस भी अलर्ट मोड पर है।
पुलिस का चेकिंग अभियान
इस क्रम में थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी, थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक, थानाध्यक्ष दन्या जसविन्दर सिंह व थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में अपने-अपने थाना क्षेत्रों में पुलिस बल द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा हैं। जिसमें अवैध नगदी, अवैध मादक पदार्थों की बरामदगी, संदिग्ध व्यक्ति व संदिग्ध वस्तु की तलाश हेतु स्थापित बैरियरों में निरंतर चेकिंग करते हुए आपराधिक, अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। चालकों को एल्कोमीटर से भी चेक किया जा रहा है।