अल्मोड़ा: पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई ब्रीफिंग वीडियो ने पायी रिकॉर्डतोड़ लोकप्रियता, अब तक कई मिलियन लोग देख चुके वीडियो

अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज पर पोस्ट की गई ब्रीफिंग वीडियो को रिकॉर्डतोड़ लोकप्रियता मिल रही हैं। जनता से अच्छे आचरण, नशे से दूर रहने व अनुशासन के सन्देश को अभूतपूर्व सराहना मिली।

विनम्र व्यवहार किये जाने हेतु किया प्रेरित

प्रदीप कुमार राय एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा सभी थाना प्रभारियों को अपने अधिनस्थों को कर्तव्यनिष्ठता/अनुशासन में रहकर ड्यूटी करने एवम आम जनमानस से विनम्र व्यवहार किये जाने हेतु प्रेरित करने के निर्देश दिए गए थे।

एक नवंबर को अपलोड किया गया था वीडियो

 थानाध्यक्ष द्वाराहाट राजेन्द्र बिष्ट  द्वारा अपने अधीनस्थों को ब्रीफिंग के दौरान जनता से शालीनतापूर्वक व्यवहार करने व मादक पदार्थों का सेवन न करते हुए अनुशासन के साथ ड्यूटी करने के निर्देश देते हुए 1 नवंबर 2022 को एक वीडियो अल्मोड़ा पुलिस उत्तराखण्ड के फेसबुक पेज पर अपलोड की गई थी, वीडियो को सोशल मीडिया पर जनमानस द्वारा काफी सराहा गया है। 

देश ही नहीं विदेशों में भी मिल रही लोकप्रियता

वीडियो को देश ही नही अपितु विदेश में लोकप्रियता मिल रही है। अब तक देश-विदेश के लगभग 6.7 मिलियन व्यूज 118Kलाईक व 2.1K लोगों द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के फेसबुक पेज की इस पोस्ट को शेयर किया जा चुका है। अब तक की रिकॉर्ड व्यूज, लाइक पाने वाली पोस्ट पर एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा भी सराहना की गई है।