अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा लगातार जागरूकता अभियान जारी है।
पुलिस का अभियान
इसी क्रम में आज दिनांक 24.03.2025 को थानाध्यक्ष चौखुटिया सतीश चन्द्र कापड़ी के नेतृत्व में प्रभारी चौकी मासी उ0नि0 सचेन्द्र यादव द्वारा राजकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान मासी में राष्ट्रीय सेवा योजना द्वारा चलाये जा रहे सात दिवसीय विशेष शिविर के दौरान उपस्थित विद्यार्थियों को साइबर अपराध के सम्बन्ध में जानकारी देकर साइबर ठगों द्वारा अपनाए जा रहे ठगी के विभिन्न तरीकों के बारे में अवगत कराते हुए उससे बचाव के बारे समझाया। साथ ही समान नागरिक सहिंता (UCC), नशे के दुष्परिणामों, यातायात नियम, नवीन कानून, महिला एवं बाल अपराध, हेल्प लाइन नम्बर डायल 112, महिला हेल्पलाइन नम्बर 1090, साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930, चाईल्ड हेल्पलाइन 1098 आदि के बारे में भी जानकारी दी।