अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।
पुलिस का जागरूकता अभियान
इसी क्रम में दिनांक 23.10.2024 को थानाध्यक्ष धौलछीना विजय नेगी के नेतृत्व में महिला उ0नि0 पूनम रावत व पुलिस टीम द्वारा जीआईसी नौगांव में जागरुकता कार्यक्रम आयोजित कर छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को महिला/बाल सम्बन्धी अपराधों व उनके कानूनी अधिकारों के बारे में जानकारी, गुड टच, बेड टच, साइबर अपराधों से बचाव, डायल-112, साइबर हेल्पलाइन-1930, नशा उन्मूलन और उत्तराखण्ड पुलिस एप आदि के बारे में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त सीएम हेल्पलाईन नंबर 1905, चाईल्ड हेल्प लाईन नंबर 1098 एवं महिला हेल्प लाईन नंबर 1090, डायल 112 आदि के बारे में जानकारी दी गई।