अल्मोड़ा: पुलिस ने बच्चों संग किया नुक्कड़ नाटक व निकाली नशा मुक्त रैली

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस का जागरूकता अभियान जारी है।

पुलिस का जागरूकता अभियान

इसी क्रम में थानाध्यक्ष सल्ट प्रमोद पाठक के नेतृत्व में सल्ट पुलिस के उ0नि0 धरम सिंह द्वारा दिनांक 20.02.2025  को पॉलिटेक्निक एनएसएस कैंप के छात्र-छात्राओं के साथ रैली एवं नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया।‌ जिसमें ड्रग्स के दुष्प्रभावों के बारे में जागरूक करते हुए जीवन में कभी नशा न करने और लोगों को नशा न करने के लिए प्रेरित किया। साथ ही  यातायात नियमों, साईबर अपराध, नये कानूनों आदि की जानकारी दी।