अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। दिनांक- 24.01.2024 को केआरसी रानीखेत में तैनात धीरेंद्र प्रताप द्वारा अपनी पत्नी का मोबाइल रानीखेत बाजार में गिर कर खो जाने की सूचना कोतवाली रानीखेत दी गई।
पुलिस का जताया आभार
एचपीयू ड्यूटी में तैनात कानि0 कमल गोस्वामी द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुए बाजार क्षेत्र में संभावित स्थानों पर ढूढ़खोज/पूछताछ से मोबाइल स्वामी का खोया मोबाइल सही सलामत बरामद कर मोबाइल स्वामी धीरेंद्र प्रताप के सुपुर्द किया गया। जिस पर उनके द्वारा खुशी व्यक्त करते हुए रानीखेत पुलिस के जवान की प्रशंसा करते हुए आभार व्यक्त किया।