अल्मोड़ा पुलिस कार्यालय यातायात सेल में तैनात कानि0 विनोद कुंवर को सीतापुर मोड़ के पास एक कीमती मोबाईल फोन सड़क पर गिरा मिला, पुलिस जवान द्वारा मोबाईल के स्वामी का पता लगाकर कीमती मोबाईल को मोबाइल स्वामी श्री डुंगर सिंह लटवाल निवासी लाट अल्मोड़ा के सुपुर्द किया गया।
जताया आभार
मोबाईल स्वामी द्वारा अल्मोड़ा पुलिस के जवान द्वारा दिखाई गई ईमानदारी की प्रशंसा की गई।