अल्मोड़ा: एकल बुजुर्गों के द्वार पंहुची पुलिस, बांटी त्योहार की खुशियां

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा “आपरेशन भल छौ” के तहत एकल बुजुर्गो से मुलाकात कर उनकी समस्याओं की जानकारी प्राप्त करते हुए उनके साथ त्योहार की खुशियाँ साझा की।

वितरित की मिठाई

साथ ही प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा योगेश चंद्र उपाध्याय के नेतृत्व में एसएसआई रमेश बोरा व पुलिस टीम द्वारा “आपरेशन भल छौ” के तहत दीपावली के पावन अवसर पर समाज के प्रति संवेदनशीलता और सेवा भाव का परिचय देते हुए थाना क्षेत्र की एकल बुजुर्ग माताजी के घर जाकर दीपावली की शुभकामनाएँ दीं और मिठाई  भेंट कीं।