अल्मोड़ा: पुलिस ने लगाई जागरुकता पाठशाला, स्कूली बच्चों को दी यह जरूरी जानकारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

किया जागरूक

इसी क्रम में दिनांक 19.12.2024  को अपर उ0नि0 विक्रम सिंह ने अटल उत्कृष्ट राजकीय इंटर कॉलेज कनरा, लमगड़ा में नशामुक्त जागरुकता कार्यक्रम आयोजित किया और‌ उपस्थित छात्र- छात्राओं को नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई और अपने परिजनों, दोस्तों को नशे के दुष्परिणामों के बारे में जागरुक करने के लिये प्रेरित किया गया। साथ ही बताया गया कि यदि आपके मोहल्ले, गांवों में कोई नशे से सम्बंधित सामान बेचता है तो पुलिस सूचना तत्काल पुलिस हेल्प लाईन नंबर 112 मे दें।