अल्मोड़ा: पुलिस ने स्कूली बच्चों को पढ़ाया जागरूकता का पाठ

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज जिले में राज्य स्थापना दिवस मनाया गया।

दी यह जानकारी

इस मौके पर आज दिनांक 09.11.2024 को  महिला उपनिरीक्षक सोनू बाफिला द्वारा राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर  राजकीय इंटर कॉलेज, सलोज में छात्र-छात्राओं को साईबर अपराध, महिला एवं बाल अपराध, नशे से बचने एवं नशा मुक्त अभियान के तहत जानकारी देकर जागरुकता अभियान चलाया गया।  छात्र-छात्राओं व स्कूल स्टॉफ को किसी भी प्रकार की साईबर फ्राड होने पर तत्काल साईबर क्राईम हेल्पलाईन नंबर-1930 में कॉल कर सूचित करने की हिदायत दी गयी। नशा मुक्त अभियान के तहत नशे के दुष्परिणामों के बारे में आगाह करते हुए कभी नशा न करने की प्रेरणा दी गई। साथ ही नवीन कानूनों की जानकारी दी।