श्री पंकज भट्ट वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा ने सड़क दुर्घटनाओं पर अंकुश लगाकर सुरक्षित व सुगम यातायात के लिए यातायात नियमों यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के विरुद्ध कार्यवाही करने एवम आम जन को जागरूक किये जाने हेतु सभी थानाध्यक्षों/प्रभारी यातायात एवं प्रभारी इंटरसेप्टर को दिए गए निर्देश के अनुपालन में दिनांक 15.06.2021 से 05.07.2021 तक अल्मोड़ा पुलिस द्वारा यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले चालकों के विरुद्ध कार्य़वाही की गयी ।
305 लोगों पर की कार्यवाही
यातायात नियमों का उल्लघंन करने वाले कुल 305 वाहन चालकों के विरुद्ध कार्यवाही कर 20,50,00 संयोजन शुल्क जमा किया गया। तथा 38 कोर्ट के चालान, 22 वाहन सीज एवं 12 डीएल निरस्तीकरण की कार्यवाही की गई है।