अल्मोड़ा:  पुलिस ने 70 व्यक्तियों के विरूद्ध 107/116(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत की कार्यवाही, शराब पीकर वाहन चलाने पर एक चालक गिरफ्तार

डॉ0 मंजूनाथ टीसी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा समस्त थाना प्रभारियों को अपने अपने क्षेत्रान्तर्गत आगामी चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था में व्यवधान उत्पन्न करने तथा चुनाव के दौरान उपद्रवी प्रवृत्ति के लोगों को चिन्हित कर आवश्यक कार्यवाही के निर्देश दिये गये है।

70 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही

इसी क्रम में दिनांक 02.02.2022 को थानाध्यक्ष दन्या श्री सुशील कुमार के नेतृत्व में दन्या पुलिस टीम द्वारा चुनाव के दौरान शांति व्यवस्था बनाये रखने हेतु थाना क्षेत्र के अलग अलग राजनीतिक दलों से सम्बन्ध रखने वाले कुल 70 व्यक्तियों के विरूद्ध धारा 107/116(3) सीआरपीसी के अन्तर्गत कार्यवाही कर पाबन्द करने हेतु आवश्यक कार्यवाही की गयी।

शराब पीकर वाहन चलाने पर दन्या पुलिस ने वाहन चालक को किया गिरफ्तार

दिनांक 02.02.2022 को थाना दन्या पुलिस द्वारा वाहन चैकिंग के दौरान वाहन संख्या UK05TA- 3354 (स्विफ्ट डिजायर) के चालक त्रिलोक सिंह पुत्र जमन सिंह निवासी पिथौरागढ़ को शराब के नशे में वाहन चलाते पाये जाने पर चालक को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही की गयी।

सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैन्स फैलाने वाले एक व्यक्ति के विरुद्ध द्वाराहाट पुलिस ने धारा 81 पुलिस एक्ट के अन्तर्गत की कार्यवाही

दिनांक 02.01.2022 को  चैकिंग के दौरान उ0नि0 श्री निखिलेश सिंह बिष्ट द्वारा सार्वजनिक स्थान पर न्यूसैन्स फैलाने पर बहादुर नाथ पुत्र खीमानन्दन निवासी बाड़ी के विरुद्ध पुलिस अधिनियम के अन्तर्गत चालान की कार्यवाही की गई।