अल्मोड़ा: स्कूली बच्चों की जान जोखिम में डालने वाले लापरवाह चालक पर पुलिस का एक्शन, की यह कार्यवाही

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा चेकिंग अभियान जारी है।

पुलिस की कार्यवाही

इसी क्रम में थानाध्यक्ष भतरौजखान निरीक्षक सुशील कुमार के नेतृत्व में पुलिस टीम द्वारा छोटी घट्टी में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान मछोड़ से भतरौजखान की ओर जा रही टैक्सी बोलेरो जिसकी क्षमता 8 सवारियों की थी,चालक द्वारा वाहन में 20 बच्चों सहित कुल 22 लोगों को खतरनाक तरीके से बिठाया गया था,जो उनकी जान के लिये खतरनाक साबित हो सकता था। वाहन को मौके पर सीज किया गया और बच्चों को अन्य बस से गन्तव्य को भेजा गया। चालक के ड्राइविंग लाइसेंस के निरस्तीकरण की कार्यवाही की जा रही है। वाहन स्वामी को भविष्य में ऐसा न करने की सख्त हिदायत दी गई है।