अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में पुलिस लगातार लोगों को जागरूक करने व यातायात नियमों का उल्लघंन करने वालों के खिलाफ अभियान चला रहीं हैं।
पुलिस का चेकिंग अभियान
इसी क्रम में बीते कल शुक्रवार को पुलिस ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें शुक्रवार को बेस चौकी प्रभारी एसआई कृष्ण कुमार ने लोअर मालरोड में चेकिंग अभियान चलाया। इस दौरान बिना हेलमेट और ट्रिपल सवारी दोपहिया वाहन में फर्राटा भर रहे 20 चालकों पर मोटर वाहन अधिनियम के तहत चालानी कार्रवाई की गई। इसके साथ ही जुर्माना वसूला।