अल्मोड़ा: पुलिस का 02 माह का “ऑपरेशन स्माइल” अभियान, अब तक 04 गुमशुदाओं की हुई तलाश


     
उत्तराखंड पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड, देहरादून द्वारा जारी आदेश- निर्देशों के क्रम में गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु प्रदेश भर में पूर्व में “ऑपरेशन स्माइल” अभियान चलाया गया। जिसमें अपेक्षाकृत अच्छे परिणाम परिलक्षित होने पर उक्त अभियान को पुन: दिनांक- 01/05/2024 से दिनांक- 30/06/2024 तक चलाया जा रहा है।
     
दिए यह दिशा निर्देश

जिस पर देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद की ऑपरेशन टीम का गठन कर जनपद के गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों का रिकार्ड तैयार कर उनकी तलाश हेतु आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा-निर्देश दिये गये है।

अभियान के तहत अब तक 04 गुमशुदाओं को किया गया है बरामद

इसी क्रम में दिनांक 07/05/2024 को सीओ अल्मोड़ा/रानीखेत विमल प्रसाद द्वारा जनपद की ऑपरेशन स्माइल टीम के साथ मीटिंग कर गुमशुदा बच्चों, महिलाओं व पुरूषों की तलाश एवं पुनर्वास हेतु उनके द्वारा की जा रही कार्यवाही की समीक्षा की गई और जनपद के गुमशुदाओं का सत्यापन कर आवश्यक कार्यवाही करने के दिशा निर्देश दिये गये। अभियान के तहत अब तक 04 गुमशुदाओं को बरामद किया जा चुका है
    
रहें मौजूद

मीटिंग के दौरान ऑपरेशन स्माइल टीम के हेड कानि0 अनिल कुमार,हेड कानि0 सुरेश गिरी,कानि0 बालम सिंह ,महिला कानि0  मोनिका जोशी मौजूद रहे।