अल्मोड़ा: पुलिस की जागरूकता मुहिम, छात्रों के साथ राह चलते लोगों को किया जागरूक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसपी देवेन्द्र पींचा के निर्देशन में पुलिस द्वारा जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

पुलिस का अभियान

इसी क्रम में जनपद के साइबर व पुलिस टीम द्वारा सड़को,बाजारों,होटलों व मेलों ने लोगों को मोबाइल फोन पर हो रहे साइबर फ्रॉड, जैसे कि फिशिंग कॉल,ओटीपी फ्रॉड,केवाईसी अपडेट धोखाधड़ी, नकली लिंक, एप्प डाउनलोड फ्रॉड आदि के बारे में विस्तार से जानकारी दी गयी। साथ ही साइबर अपराध हेल्पलाइन नंबर 1930 की विस्तृत जानकारी दी।